हड़प्पा कालीन (सिंधु सभ्यता) प्रमुख स्थल -


 हड़प्पा कालीन महत्वपूर्ण स्थल - 

 1) मांडा (Manda) - यह सिंधु सभ्यता का सबसे उत्तरी स्थल था, जो चेनाब नदी (सिंधु की सहायक) के किनारे स्थित है।

यह स्थल जम्मू कश्मीर में है ।


2) दैमाबाद (Daimabad) - यह स्थल सिंधु सभ्यता का सबसे दक्षिणी स्थल था, जो प्रवरा नदी (गोदावरी की सहायक) के किनारे स्थित था ।

यह स्थल महाराष्ट्र राज्य में है ।


3) आलमगीरपुर (Alamgeerpur) - यह सिंधु सभ्यता का सबसे पूर्वी स्थल था, जो हिंडन नदी (यमुना की सहायक) के किनारे स्थित है ।

यह स्थल उत्तरप्रदेश राज्य में स्थित है ।


4) सुत्कागेंडोर (Sutkagendor) - यह सिंधु सभ्यता का सबसे पश्चिमी स्थल था, जो दाश्क नदी के किनारे स्थित है ।

यह स्थल पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में स्थित है ।

Post a Comment

0 Comments