भारत के प्रमुख जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र (Important Biosphere Reserve Area In India) -

 भारत के प्रमुख जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र -


🌀 भारत में 18 जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र है |


1) नीलगिरी जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र -

यह भारत का पहला जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र  (The First Biosphere Reserve Area Of India)   था, जो केरल, तमिलनाडु तथा कर्नाटक राज्य में फैला हुआ है | 

इसे 1986 में जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र घोषित किया गया था |


2) शीत मरुस्थल जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र -

यह भारत का सबसे उत्तरतम जैवमंडल आरक्षित (Northest Biosphere Reserve Area Of India)   क्षेत्र है , जो हिमाचल प्रदेश में स्थित है।

इसमें पिन वेली राष्ट्रीय उद्यान, चंद्रताल झील तथा किब्बर वन्यजीव अभ्यारण्य स्थित है ।

इसे कोल्ड डेजर्ट के नाम से भी जाना जाता है , इसकी स्थापना 2009 में हुई ।


3) ग्रेट निकोबार जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र -

यह भारत का दक्षिणतम जैवमंडल आरक्षित  (Southest Biosphere Reserve Area Of India)   क्षेत्र है, जो ग्रेट निकोबार में स्थित है ।


4) डिब्रू सैखोवा आरक्षित क्षेत्र - 

यह भारत का सबसे छोटा जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र है, जो असम में स्थित है ।


5) कच्छ  की खाड़ी (ग्रेटर) जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र -

यह गुजरात में स्थित है , जो भारत का क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र है ।


5) कंचनजंगा जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र -

यह सिक्किम में स्थित है ।


6) पन्ना जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र -

यह 18वा जैवमंडल आरक्षित क्षेत्र है, जो मध्यप्रदेश के पन्ना व छतरपुर जिले में स्थित है ।

Post a Comment

0 Comments