Next Exam GK

✍Next_Exam_GK✍

Some Important Questions Of Railway:-
🎯 भारतीय रेलवे का सर्वाधिक रेलगाड़ियां चलाने वाला रेलवे स्टेशन कानपुर है।

🎯 भारत में सबसे लंबे नाम वाला रेलवे स्टेशन श्रीवेंकट नरसिंह रजुवरीपेटा ( दक्षिण रेलवे ) है।

🎯 भारत में समुद्रतल से सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित रेलवे स्टेशन घूम ( दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे में. ऊंचाई 2258 मीटर ) हेल

🎯 रेलवे स्टाफ ऑफ कॉलेज बरोड़ा में है।

🎯 भारतीय रेलवे का रेललाइन की दृष्टि से विश्व में चौथा स्थान है।

🎯 भारत की सबसे लंबी रेलवे टनल पीर पंजाल है।

🎯 भारत की सबसे लंबी रेलवे प्लेटफॉर्म गोरखपुर ( उत्तरप्रदेश ) है।

🎯 भारत के किस राज्य में रेल लाइन नहीं है - मेघालय

🎯 भारत और बांग्लादेश के मध्य चलने वाले रेल मेत्री एक्सप्रेस है।

🎯 विश्व की सबसे पुरानी भाप इंजन जो अभी भी चालू है - फैयरी कवीन ( भारत )

🎯 भारत में ब्राड़गेज पर सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन काजीगुंड ( कश्मीर में , 7722m )।

🎯 रेल इंजन के आविष्कारक

Post a Comment

0 Comments